![]() |
मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दान करें| |
आज सुबह माँ काली से मंदिर बनाने के लिए आदेश (फुलायश) लिया गया। माँ ने तुरँत ही आदेश (फुलायश) दे दिया। अब 19 फरवरी को मंदिर को तोड़ा जाएगा तथा 20 फरवरी को मंदिर का नीँव रखी जाएगी। अतः जिन भक्तो को
जय माँ काली मंदिर, नयागाँव का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। माँ का पवित्र मंदिर बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव ग्राम में अवस्थित है। यह मंदिर असरगंज- शाहकुंड रोड में लदौवा मोड़ से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। दूर-दराज के इलाके तक यह मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में "बेहरी' (भंडारा मेला) का आयोजन होता है। इस मंदिर की महिमा अपरंपार है।
![]() |
jai maa kali, nayagaon |