![]() |
मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दान करें |
मन्दिर निर्माण हेतु जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वो A/C No. :-32238346861, SBI Branch:- Asarganj, Branch Code:- 03527 मे जमा कर
अध्यष के Mobile No.:- 8809232021 पर सुचित कर दे।
जय माँ काली मंदिर, नयागाँव का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। माँ का पवित्र मंदिर बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव ग्राम में अवस्थित है। यह मंदिर असरगंज- शाहकुंड रोड में लदौवा मोड़ से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। दूर-दराज के इलाके तक यह मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में "बेहरी' (भंडारा मेला) का आयोजन होता है। इस मंदिर की महिमा अपरंपार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें