मां काली या काली देवी मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में से एक है । महाकाली का रूप सभी रूपों में सबसे ज्यादा भय प्रदान करने वाला माना जाता है । शब्द { काली } एक संस्कृत शब्द 'काल ' से आया है। काल से मतलब समय से है | वह अपने गुस्से के आगे किसी को नहीं देखती| वह ऐसी देवी है जो अपने कूर रूप के बावजूद अपने भक्तो से एक प्यार का सम्बद्ध बनाये रखती है। इस सम्बन्ध में भक्त एक बेटे का रूप ले लेता है और माँ काली एक देखभाल करने वाली का रूप लेती है। कभी कभी माँ काली मौत की देवी भी मानी जाती है। पर दूसरे शब्दों में माँ काली बुराइयों