माँ काली के मंदिर का र्निमाण हो रहा तेज़ी से सहयोग राशि अवश्य दान करें।


माँ काली के मंदिर का र्निमाण हो रहा तेज़ी से








सभी भक्तो से कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली के पवित्र मंदिर का र्निमाण तेज़ी से हो रहा है।  अतः जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वे 

मां काली की कथा


Maa Kali, Nayagaon













मां दुर्गा का विकराल रूप हैं मां काली और यह बात सब जातने हैं कि दुष्‍टों का संहार करने के लिए मां ने यह रूप धरा था. शास्‍त्रों में मां के इस रूप को धारण करने के पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं और उनका व्‍याखान भी वहां मिलता है. आइए जानें मां के इस भयंकर रूप के पीछे की कथा:

श्री आद्याशक्ति माँ

Badi Durga, Asarganj

























दश महाविद्या मे प्रथमा शक्ति काली माँ है।काली माँ के कई रूप में जैसे महाकाली,शमसान काली,गुहय काली,भद्र काली,काम काली,दक्षिण काली और भी कितने रूप है।सती ने जब शिव को रोकने हेतु अपने रुप का विस्तार किया उसमे काली प्रथम है इस कारण ये आद्या शक्ति है।शिव के हृदय पर जिनकी स्थापना होती हो वही सृष्टि की परम सता है।यही माँ सर्व पूज्य भी है।

दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता

दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता

















कोलकाता में माँ काली का सबसे बड़ा मंदिर दक्षिणेश्वर काली मंदिर के नाम से प्रसिद्द है जो हुगली (गंगा का दुसरा नाम) नदी के तट पर बेलूर मठ के पास स्तिथ है | यह मुख्यत बंगालियों के अध्यांत्म का प्रमुख केंद्र माना जाता है साथ ही देश विदेश से काली माँ के भक्तो की भारी संख्या भी दर्शन करने यहा आती है |
इस मंदिर का निर्माण कार्य सन् 1855 में पूरा हुआ जो महारानी रासमणि ने करवाया था |

प्रमुख दान दातओ के नाम (Update)

Updated Donner Name




















सभी भक्तो से कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली के पवित्र मंदिर का र्निमाण तेज़ी से हो रहा है।  अतः जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वे A/C No. :-32238346861, SBI BRANCH:- Asarganj, BRANCH CODE:- 03527 मेँ डालकर

मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि अवश्य दान करें।

भंडारा मेला (काली पुजा) - 09 अप्रैल 2016 से 19 अप्रैल 2016 ​तक


















मन्दिर निर्माण हेतु जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वे A/C No. :-32238346861, SBI BRANCH:- Asarganj, BRANCH CODE:- 03527 मेँ डालकर अध्यक्ष के

मुराद पूरी करती है कोलकाता की माँ काली



















इंदौर में जिस प्रकार से शेरोंवाली माँ की पूजा आस्था तथा विश्वास के साथ की जाती है उसी विश्वास के साथ कोलकाता में काली माँ की पूजा की जाती है। जिस प्रकार शेरोंवाली माँ के मंदिर में जगराता होता है, उसी प्रकार काली माँ के मंदिर में जगराता होता है। इसी कारण कोलकातावासी माँ काली के भक्त हैं तथा उनके शक्ति रूप को मानते हैं। 

भंडारा मेला (काली पुजा) - 09 अप्रैल 2016 से 19 अप्रैल 2016 ​तक

Maa Kali, Nayagaon






















नयागांव का श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली मंदिर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। माँ का पवित्र मंदिर बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के नयागांव ग्राम में अवस्थित है। यह मंदिर असरगंज- शाहकुंड रोड में लदौवा मोड़ से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। दूर-दराज के इलाके तक यह मंदिर प्रसिद्ध है। इस मंदिर से जुड़ी कई किंवदंतियां प्रचलित हैं। बुजुर्गो के कथनानुसार इस मंदिर की स्थापना बंगाल के सिद्ध तांत्रिक के द्वारा बहुत पहले किया किया गया था। करीब सौ वर्ष पुराने इस मंदिर का वर्षों बाद जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है।

माँ काली के मंदिर का र्निमाण हो रहा तेज़ी से

माँ काली मंदिर, नयागांव
सभी भक्तो से कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली के पवित्र मंदिर का र्निमाण तेज़ी से हो रहा है।  अतः जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वे A/C No. :-32238346861, SBI BRANCH:- Asarganj, BRANCH CODE:- 03527 मेँ डालकर अध्यक्ष

जल्द बनेगा काली मन्दिर, माँ काली ने दिया आदेश

मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दान करें|













आज सुबह माँ काली से मंदिर बनाने के लिए आदेश (फुलायश) लिया गया। माँ ने तुरँत ही आदेश (फुलायश) दे दिया। अब 19 फरवरी को मंदिर को तोड़ा जाएगा तथा 20 फरवरी को मंदिर का नीँव रखी जाएगी। अतः जिन भक्तो को

मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि अवश्य दान करें।

मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दान करें













मन्दिर निर्माण हेतु जिन भक्तो को सहयोग राशि देना हो वो A/C No. :-32238346861, SBI Branch:- Asarganj, Branch Code:- 03527 मे जमा कर

जल्द होगा माँ काली के मंदिर का र्निमाण

jai maa kali, nayagaon














सभी भक्तो से कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली के पवित्र मंदिर का र्निमाण होने जा रहा है। माँ काली का आदेश (फुलायश) 16 फरवरी 2016 दिन मंगलवार को पवित्र मंदिर के र्निमाण के लिए लिया जाएगा। अगर मंगलवार को माँ काली आदेश (फुलायश) दे देती है तो