
जय माँ काली मंदिर, नयागाँव का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। माँ का पवित्र मंदिर बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव ग्राम में अवस्थित है। यह मंदिर असरगंज- शाहकुंड रोड में लदौवा मोड़ से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। दूर-दराज के इलाके तक यह मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में "बेहरी' (भंडारा मेला) का आयोजन होता है। इस मंदिर की महिमा अपरंपार है।
श्री आद्याशक्ति माँ
![]() |
Badi Durga, Asarganj |
दश महाविद्या मे प्रथमा शक्ति काली माँ है।काली माँ के कई रूप में जैसे महाकाली,शमसान काली,गुहय काली,भद्र काली,काम काली,दक्षिण काली और भी कितने रूप है।सती ने जब शिव को रोकने हेतु अपने रुप का विस्तार किया उसमे काली प्रथम है इस कारण ये आद्या शक्ति है।शिव के हृदय पर जिनकी स्थापना होती हो वही सृष्टि की परम सता है।यही माँ सर्व पूज्य भी है।
दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता
दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता |
कोलकाता में माँ काली का सबसे बड़ा मंदिर दक्षिणेश्वर काली मंदिर के नाम से प्रसिद्द है जो हुगली (गंगा का दुसरा नाम) नदी के तट पर बेलूर मठ के पास स्तिथ है | यह मुख्यत बंगालियों के अध्यांत्म का प्रमुख केंद्र माना जाता है साथ ही देश विदेश से काली माँ के भक्तो की भारी संख्या भी दर्शन करने यहा आती है |
इस मंदिर का निर्माण कार्य सन् 1855 में पूरा हुआ जो महारानी रासमणि ने करवाया था |
मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि अवश्य दान करें।
मुराद पूरी करती है कोलकाता की माँ काली
इंदौर में जिस प्रकार से शेरोंवाली माँ की पूजा आस्था तथा विश्वास के साथ की जाती है उसी विश्वास के साथ कोलकाता में काली माँ की पूजा की जाती है। जिस प्रकार शेरोंवाली माँ के मंदिर में जगराता होता है, उसी प्रकार काली माँ के मंदिर में जगराता होता है। इसी कारण कोलकातावासी माँ काली के भक्त हैं तथा उनके शक्ति रूप को मानते हैं।
भंडारा मेला (काली पुजा) - 09 अप्रैल 2016 से 19 अप्रैल 2016 तक
![]() |
Maa Kali, Nayagaon |
नयागांव का श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली मंदिर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। माँ का पवित्र मंदिर बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के नयागांव पंचायत के नयागांव ग्राम में अवस्थित है। यह मंदिर असरगंज- शाहकुंड रोड में लदौवा मोड़ से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। दूर-दराज के इलाके तक यह मंदिर प्रसिद्ध है। इस मंदिर से जुड़ी कई किंवदंतियां प्रचलित हैं। बुजुर्गो के कथनानुसार इस मंदिर की स्थापना बंगाल के सिद्ध तांत्रिक के द्वारा बहुत पहले किया किया गया था। करीब सौ वर्ष पुराने इस मंदिर का वर्षों बाद जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है।
माँ काली के मंदिर का र्निमाण हो रहा तेज़ी से
जल्द बनेगा काली मन्दिर, माँ काली ने दिया आदेश
मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि अवश्य दान करें।
जल्द होगा माँ काली के मंदिर का र्निमाण
![]() |
jai maa kali, nayagaon |
सभी भक्तो से कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी माँ काली के पवित्र मंदिर का र्निमाण होने जा रहा है। माँ काली का आदेश (फुलायश) 16 फरवरी 2016 दिन मंगलवार को पवित्र मंदिर के र्निमाण के लिए लिया जाएगा। अगर मंगलवार को माँ काली आदेश (फुलायश) दे देती है तो
सदस्यता लें
संदेश (Atom)